शुभमन गिल ने रचा इतिहास, वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

हैदराबाद| भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बुधवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. गिल ने पारी के 49वें ओवर में लोकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़कर 145 गेंद में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया.

गिल 149 गेंद में 208 रन बनाकर आउट हुए. गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा(तीन), वीरेंद्र सहवाग और ईशान किशन ये कारनामा कर चुके हैं.

गिल को दोहरा शतक वनडे इतिहास का दसवां दोहरा शतक है. सचिन तेंदुलकर साल 2010 में ग्वालियर में वनडे इतिहास में पहला दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे. उसके बाद दोहरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. रोहित शर्मा तो तीन बार वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.

23 वर्षीय शुभमन गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपनी 149 गेंद में 208 रन की पारी के दौरान 19 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस पारी के दौरान शुभमन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी और दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही 186 रन की पारी खेली थी.

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर वनडे में भारत के लिए साझा रूप से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा(264), वीरेंद्र सहवाग(219), ईशान किशन(210), रोहित शर्मा(209), रोहित शर्मा(208), शुभमन गिल(208) के बाद साझा रूप से शुभमन गिल पांचवें स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर नाबाद 200* रन की पारी के साथ टॉप 5 से बाहर हो गए हैं.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

Topics

More

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख क्यों किया? जानिए पीछे की असली वजह

    ​भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई...

    भारत के लिए अमेरिकी टैरिफ में राहत, शुल्क 27% से घटाकर 26% किया गया

    ​अमेरिकी प्रशासन ने भारत से आयातित वस्तुओं पर लगाए...

    Related Articles