टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका है. टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने श्रेयस के वनडे सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी. श्रेयस की जगह रजत पाटीदार को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

श्रेयस अय्यर के पीठ में चोट है. चोट से उबरने के लिए भारतीय बैटर को अब नेशनल क्रिकेट अकादमी जाना होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होगी. सीरीज का पहला वनडे बुधवार को हैदराबाद में खेला जाएगा.

दाएं हाथ के बैटर श्रेयस अय्यर के लिए पिछला साल शानदार रहा था. उन्होंने साल 2022 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. श्रेयस ने 17 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 724 रन बनाए थे. हालांकि साल 2023 की शुरुआत श्रेयस के लिए अच्छी नहीं रही है. उन्होंने हाल में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न 3 मैचों की वनडे सीरीज में कोई खास कमाल नहीं किया. उनका स्कोर 28, 28 और 38 रन रहा.

सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को रायपुर में जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे.

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रजत पाटीदार, वॉाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles