क्रिकेट

Ind Vs SA-2 ODI: श्रेयस-ईशान का धमाल, टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज में की 1-1 से बराबरी

0

रविवार को टीम इंडिया ने रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे.

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने इसे 45.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (113*) ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया. वहीं ईशान किशन (93) ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्द्धशतक जड़ा.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब सिराज ने क्विंटन डिकॉक (5) को जल्द दी चलता कर दिया है, तो अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले शहबाज अहमद ने जानेमन मलान (25) को भी जल्द ही चलता कर दिया, लेकिन यहां से रीजा हेंड्रिक्स (74) और डेविड मार्करम (79) ने तीसरे के लिए 129 रनों की साझेदारी की.

इनके बाद हेनरिच क्लासेन (30) और डेविड मिलर (नाबाद 35) ने भी अच्छा योगदान दिया. और इस सामूहिक प्रयास से मेहमान टीम 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 278 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version