क्रिकेट

शिखर धवन करेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्‍तानी

0
शिखर धवन

टीम इंडिया के अनुभवी बल्‍लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्‍तानी करेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने एएनआई को यह जानकारी दी है.

धवन को कप्‍तानी सौंपने के पीछे की असली वजह सामने आई है. सूत्र ने बताया कि टी20 वर्ल्‍ड कप में जाने वाले खिलाड़‍ियों को इस दौरान आराम दिया जाएगा और ऐसे में शिखर धवन टीम इंडिया की कप्‍तानी करेंगे.

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन ऑस्‍ट्रेलिया में 16 अक्‍टूबर से 13 नवंबर तक होना है. इससे पहले टीम इंडिया को 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है.

इसके अलावा जानकारी मिली है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे. द्रविड़ की गैरमौजूदगी में एनसीए अध्‍यक्ष वीवीएस लक्ष्‍मण टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे.

टीम इंडिया -दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल कार्यक्रम
28 सितंबर 2022 – पहला टी20 – तिरुवनंतपुरम
2 अक्‍टूबर 2022 – दूसरा टी20 – गुवाहाटी
4 अक्‍टूबर 2022 – तीसरा टी20 – इंदौर
नोट – सभी टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

टीम इंडिया -दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज कार्यक्रम
6 अक्‍टूबर 2022 – पहला वनडे – लखनऊ
9 अक्‍टूबर 2022 – दूसरा वनडे – रांची
11 अक्‍टूबर 2022 – तीसरा वनडे – दिल्‍ली
नोट – सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे.







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version