टीम इंडिया गुरुवार (पांच जनवरी, 2023) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच हार गई. पुणे के एमसीए मैदान में अक्षर पटेल और सूर्य कुमार यादव की आतिशी पारियां भी काम न आ सकीं और टीम इंडिया 16 रनों से यह मुकाबला गंवा बैठा.
टीम इंडिया इस मैच में सीरीज (तीन मैचों की) अपने नाम करने के मकसद से उतरा था, मगर उसका यह सपना अधूरा रह गया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था और टीम इंडिया की ओर से राहुल त्रिपाठी का डेब्यू रहा.
श्रीलंका ने कुशल मेंडिस और कप्तान दसुन शनाका की शानदार हाफ सेंचुरीज के बलबूते 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया था, जबकि इंडिया 20 ओवर में सिर्फ आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 190 रन ही बना सकी.
विजेता टीम के लिए कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका और दासुन शनाका ने दो-दो विकेट लिए. जबकि भारत के लिए अक्षर पटेल (65 रन) और सूर्याकुमार यादव (51 रन) ने शानदार पारियां खेली लेकिन ये जीत दिलाने में असफल रहे. अंत में शिवम मावी (26 रन) ने भी भरपूर प्रयास किया लेकिन वो भी काफी नहीं रहा. इस जीत के साथ अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इस सीरीज का फैसला राजकोट में होने वाले तीसरे टी20 से होगा.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206/6 बनाए थे. जिसमें कप्तान दासुन शनाका ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए. इसके अलावा कुसल मेंडिस (52 रन) और चरित असलंका (37 रन) ने बड़ी की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने भी 33 रन का योगदान दिया.
टीम इंडिया गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए और कई एक्स्ट्रा रन लुटाए. उमरान मलिक ने तीन, अक्षर पटेल ने दो और चहल ने एक विकेट निकाले. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.