Ind Vs Aus-2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को 263 पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 21/0

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 263 रन ऑलआउट कर दिया था.

पहले दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. फिलहाल रोहित शर्मा (13) और केएल राहुल (4) क्रीज पर नाबाद हैं. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के लिए उसमान ख्वाजा (81) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72) ने अच्छी पारियां खेली.

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार, जबकि रविंद्र जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार की सुबह को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में दो बदलाव किए है. पिछले मैच में विवादास्पद रूप से बेंच किए गए ट्रेविस हेड को मैट रेनशॉ के स्थान पर इलेवन में वापस लाया गया है. बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. वहीं, स्कॉट बोलैंड को बाहर किया गया है. जबकि टीम इंडिया ने एक बदलाव करते हुए फिट होकर लौटे श्रेयस अय्यर को सूर्यकुमार यादव की जगह दी.

टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां मैच खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने साल 1987 के बाद से – पहले फिरोज शाह कोटला कहे जाने वाले स्टेडियम पर कोई टेस्ट नहीं गंवाया है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles