आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर करने वाली नीदरलैंड्स की टीम को श्रीलंका ने जोरदार झटका दिया. 21 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम खेले गए मुकाबले में पूर्व चैंपियन ने डच टीम को मात देकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट और लोगान वान बीक की फिफ्टी के दम पर 262 रन का स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका ने जीत का लक्ष्य 48.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए अंकों का खाता खोला.
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार तीन हार के बाद श्रीलंका की टीम को पहली जीत नसीब हुई. नीदरलैंड्स के खिलाफ आसान जीत का मौका गंवाने के बाद टीम ने जोरदार वापसी की. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 91 रन पर श्रीलंका ने 6 झटके दे दिए थे लेकिन नीचले क्रम में सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट और लोगान वान बीक ने फिफ्टी ठोकते हुए श्रीलंका को मुश्किलों में डाल दिया. सीब्रांड एंजेलब्रेच्ट ने 82 गेंद पर 70 जबकि लोगान वान बीक 75 गेंद पर 59 रन की पारी खेली.
श्रीलंका की टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 शुरुआती झटके महज 104 रन पर गंवा दिए थे. यहां से सदीरा समरविक्रमा ने टीम को संभाला और चरित असालंका ने उनका दूसरी छोर पर साथ निभाया. इस जोड़ी ने स्कोर 181 रन तक पहुंचाया. असालंका 66 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए लेकिन समरविक्रमा ने 91 रन की नाबाद पारी खेल मैच को खत्म किया.
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन श्रीलंका की टीम को अब इस विश्व कप में नीदरलैंड्स के मुकाबले से पहले एक भी जीत नसीब नहीं हुई थी. एक मात्र ऐसा टीम थी जिसके खाते में कोई जीत नहीं थी. साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को शुरुआती मुकाबलों में मात दी थी. नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम को पहली जीत मिली.