IPL 2023 Auction: सैम कर्रन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, युवराज-मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है. कर्रन ने चोट के कारण लीग का पिछला सीजन मिस किया था, लेकिन इस सीजन उनकी धमाकेदार वापसी की उम्मीद है.

कर्रन को खरीदने के लिए उनकी दो पुरानी टीमों पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लंबी जंग चली जिसमें पंजाब ने बाजी मारी. इसके साथ ही कर्रन इस लीग में सबसे अधिक दाम में बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

सैम कर्रन ने आईपीएल में 32 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 22.47 की औसत से 337 रन बनाए हैं. कर्रन के नाम आईपीएल में दो अर्द्धशतक दर्ज हैं तो वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 31 पारियों में 31.09 की औसत के साथ 32 विकेट हासिल किए हैं. लीग में अपने पहले सीजन में ही पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए कर्रन ने हैट्रिक ली थी. 20 साल और 302 दिन की उम्र में वह हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.

अब तक की नीलामी में इंग्लिश खिलाड़ियों का जमकर फायदा हुआ है. कर्रन जहां लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने तो वहीं हैरी ब्रूक ने पहले सीजन में ही धमाल मचा दिया. इसी साल इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ब्रूक ने नीलामी में कई टीमों के बीच बिडिंग वॉर कराई और फिर सनराइजर्स हैदराबाद में पहुंचे. हैदराबाद ने राजस्थान के साथ हुई करीबी लड़ाई जीतने के बाद ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है.

मुख्य समाचार

जयपुर बम धमाके पर आया फैसला, चारों आरोपियों को आजीवन कारावास

जयपुर बम धमाके से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट...

देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

More

    देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

    वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

    Related Articles