खेल-खिलाड़ी

सागर धनखड़ हत्या मामला: पहलवान सुशील कुमार पर आरोप तय, चलेगा हत्या का मुकदमा

0

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और 17 अन्य लोगों पर आरोप तय कर दिए हैं. इन सभी लोगों पर हत्या, हत्या की साजिश, दंगा, गैरकानूनी जमावड़ा का मुकदमा चलेगा.

इसके अलावा पुलिस ने दो फरार आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय कर दिए हैं. तीन सप्ताह तक चली जांच के बाद सुशील कुमार और अन्य आरोपी को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया था.

पुलिस के मुताबिक 37 वर्षीय पहलवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 23 वर्षीय सागर धनखड़ और उनके दो दोस्तों की 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में पिटाई की थी. इसके बाद सागर और उनके दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सागर की इलाज के दौरान गंभीर चोटों की वजह मौत हो गई थी.

दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा, सुशील कुमार हत्या की घटना के मास्टर माइंड हैं, उन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची. हत्या के सहआरोपियों ने हथियार मुहैया कराए. इस हत्या की साजिश में हरियाणा और दिल्ली के अपराधियों को भी शामिल किया गया. सागर और उनके साथियों का विभिन्न इलाकों से अपहरण किया गया और इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया.

पिछले साल 18 मई को सुशील कुमार ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत की अग्रिम याचिका दायर की थी. उनका तर्क था कि मामले की जांच पक्षपातपूर्ण तरीके से हो रही है. कोर्ट ने उनकी दलील को नकारते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version