आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023: क्लासेन के तूफानी शतक में उड़ी मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, मिली 229 रनों से हार

शनिवर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 20 वें मैच में हेनरिच क्लासेन की तूफानी शतकीय पारी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम में जीत की पटरी पर लौट आई है. प्रोटियाज टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 229 रन से हराकर 4 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की वहीं इंग्लैंड की चार मैचों में यह तीसरी हार है. इससे पहले पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था.

वहीं प्रोटियाज टीम को पिछले मैच में नीदरलैंड्स खिलाफ शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा था. साउथ अफ्रीका की टीम के 4 मैचों में 6 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड और भारत के बाद तीसरे नंबर पर है. क्लासेन को उनकी धमाकेदार शतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 400 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 22 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गई. उसने अपने 5 विकेट 64 के स्कोर पर खो दिए थे. ओपनर जॉनी बेयरस्टो 10 रन बनाकर आउट हुए वहीं अनुभवी जो रूट ने 2 रन बनाए. डाविड मलान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट जबकि बेन स्टोक्स ने वापसी मैच में 5 रन बनाए.

कप्तान जोस बटलर ने 15 रन का योगदान दिया. युवा हैरी ब्रूक ने भी निराश किया. ब्रूक 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आदिल राशिद ने 10 रन की पारी खेली. एटकिंसन 35 रन बनाकर आउट हुए. मार्क वुड 43 रन बनाकर नाबाद लौटे.

प्रोटियाज टीम की ओर से पेसर गेराल्ड कोएत्जी ने 3 विकेट चटकाए जबकि लुंगी एंगिडी और मार्को यानसेन ने दो दो विकेट निकाले. कैगिसो रबाडा और केशव महाराज के खाते में एक-एक विकेट गया. इंग्लैंड की वनडे में रनों के लिहाज से यह अब तक की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे पिछले साल 2022 ऑस्ट्रेलिया ने 221 रन से हराया था जबकि 2018 में श्रीलंका ने कोलंबो में 219 रन से मात दी थी.




मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles