टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पुननिर्धारित पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर इंग्लैंड ने अपनी स्थिति खासी मजबूत कर ली है. दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए थे.
उसके इनफॉर्म बल्लेबाज जो. रूट 76 और पहली पारी के शतकवीर जॉनी बैर्यस्टो 72 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे. इन दोनों ने चायकाल में गिरे एकदम से दो विकेट के बाद अपनी टीम को कोई झटका नहीं लगने देते हुए इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को प्रबल कर दिया है.
अब मेजबान टीम को एजबस्टन टेस्ट जीतने के लिए मंगलवार को आखिरी दिन 119 रन और बनाने हैं और उसके हाथ में 7 विकेट सुरक्षित हैं. उसका पलड़ा बहुत ही भारी है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. गिरने वाले तीन में से दो विकेट कप्तान बुमराह ने चटकाए
चौथे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 245 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 66 और ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने चार विकेट झटके.
टीम इंडिया का छठा विकेट ऋषभ पंत के तौर पर गिरा है. पहली पारी में शतक ठोकने वाले पंत ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 86 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों की मदद से 57 रन बनाए. पंत को जैक लीच ने 63वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेजा. वह रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में थे और स्लिप में रूट को कैच थमा बैठे.
रविवार को स्टंप्स तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 45 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा (50*) और ऋषभ पंत (30*) नाबाद रहे थे. तीसरे दिन शुभमन गिल (4), हनुमा विहारी (11) और विराट कोहली (20) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन जुटाए. वहीं, इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन पहली पारी में 284 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी की और मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेली. उन्होंने 140 गेंदों का सामना करने के बाद 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए. बेयरस्टो के अलावा जो रूट ने 31 और सैम बिलिंग्स ने 36 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड को सबसे ज्यादा झटे टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज (4 विकेट) ने दिए. जसप्रीत बुमराह ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक शिकार किया.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयर्स्टो, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच.