क्रिकेट

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के साथ पांचवा टेस्ट नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा-इस दिग्गज को मिली कप्तानी

0
रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक, कोरोना से उबरने में जुटे रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है.

बता दें कि रोहित शर्मा कोविड 19 पॉजिटिव हैं और फिलहाल आइसोलेशन में है. आज एजबेस्टन में टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू किया, लेकिन कप्तान रोहित ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था.

इस टेस्ट को साल 2021 में कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया था. फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

इंग्लैंड: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स/जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version