आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बैक टू बैक दूसरी जीत दर्ज कर ली है. सीजन के दूसरे मैच में बोल्ड आर्मी का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. जहां, 50 रनों से मैच जीत लिया. इस मैच को जीतने के साथ ही रजत पाटीदार की कप्तानी वाली इस टीम ने वो कर दिखाया है, जो पिछले 17 सालों से आरसीबी नहीं कर पा रही थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी, क्योंकि उन्होंने पावर प्ले में ही अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए. राहुल त्रिपाठी 5, दीपक हुड्डा 4 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तो 0 पर ही आउट हो गए. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़ी पारी रचिन रविंद्र ने खेली, जो 31 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए.
इसके अलावा चेन्नई के लिए सेकेंड हाईएस्ट रन स्कोरर रहे महेंद्र सिंह धोनी. 16 गेंद पर उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 30 रन बनाए. लेकिन, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, क्योंकि 20 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स 146/8 रन तक ही पहुंच पाई और चेन्नई 50 रन से इस मैच को हार गई.
चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का टारगेट सेट किया था. आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने सबसे अहम पारी खेली और वह 51(32) रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा फिल सॉल्ट 32(16) और विराट कोहली 31(30) रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी को इस स्कोर तक पहुंचाने में टिम डेविड की 22 रन की कैमियो इनिंग का भी अहम योगदान रहा, जिसमें उनके बल्ले से आई छक्कों की हैट्रिक भी शामिल रही.
चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन, CSK के साथ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को चेपाक स्टेडियम में हराकर आरसीबी ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, ये जीत 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद आई है. 17 साल बाद बेंगलुरु की टीम ने इस मैदान पर चेन्नई के सामने जीत दर्ज की है. आपको बता दें, इससे पहले आरसीबी ने चिदंबरम स्टेडियम में 2008 में जीत दर्ज की थी.