Champion Trophy 2025: दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया, फाइनल में टीम इंडिया से होगी भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम पहुंच गई है. बुधवार को गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री मार ली है. फाइनल में टीम से होगी भिड़ंत. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 362 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी.

साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. रासी वैन डेर ने 69 और टेम्बा बावुमा ने 56 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट चटकाए. ग्लेन फिलिप्स और मैट हेनरी ने 2-2 विकेट लिए. माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र को 1-1 सफलता मिली.

363 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को 20 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लगा है. मैट हेनरी ने रयान रिकेल्टन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रयान रिकेल्टन 12 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टेम्बा बावुमा और रासी वैन डेर के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर मिचेल सैंटनर ने बावुमा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टेम्बा बावुमा 71 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद रासी वैन डेर डुसेन 66 गेंद पर 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी सैंटनर ने अपना शिकार बनाया. हेनरिक क्लासेन 7 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने चलता किया.एडेन मार्करम 29 गेंद पर 3 चौके की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए.

वियान मुल्डर 13 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. महाराज भी 1 रन बनाकर चलते बने. आखिरी में डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने के लिए पूरी जान लगा दी, लेकिन वो साउथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब नहीं हुए. मिलर ने शानदार शतक लगाया. मिलर 67 गेंद पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles