टी20 विश्व कप 2022: इंग्लैंड हुई उलटफेर की शिकार, आयरलैंड से मिली अप्रत्याशित हार

मेलबर्न|…. टी20 विश्व कप 2022 में जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बारिश से प्रभावित मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी आयरलैंड के खिलाफ 5 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

आयरलैंड ने ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 157 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 14.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बना सकी.

15वें ओवर में बारिश की वजह से खेल को रोक देना पड़ा उसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका. ऐसे में इंग्लैंड को 5 रन के अंतर से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा. यह हार इंग्लैंड के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है. क्योंकि हार के साथ शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान होती दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला मुकाबले इंग्लैंड के लिए करो या मरो का बन गया है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अनुभवी सलामी बल्लेबाज पॉल स्टंर्लिंग ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। 8 गेंद में 14 रन बनाकर वो मार्कवुड का शिकार बने। इसके बाद कप्तान एंडी बलबर्नी ने विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकन टकर के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया.

ये साझेदारी 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर टूटी. लॉरेन टकर 27 गेंद पर 34 रन बनाकर रन आउट हो गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए हैरी टेक्टर भी दूसरी गेंद पर खाता खोले बगैर मार्क वुड का शिकार बने.

ऐसे में कप्तान बलबर्नी एक छोर थामे रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक 40 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया. जल्दी जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड के विकटों की झड़ी लग गई. इसी दौरान कप्तान बलबर्नी भी 47 गेंद में 62 रन बनाकर लिविंग्स्टोन की गेंद पर चलते बने.

बलबर्नी के आउट होने के बाद और कोई आयरिश बल्लेबाज पिच पर ज्यादा समय तक पैर नहीं जमा पाया और पूरी टीम 19.2 ओवर में 157 रन बनाकर ढेर हो गई. इंग्लैंज के लिए मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं दो विकेट सैम कुरेन के और एक विकेट बेन स्टोक्स के खाते में गया.

जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड का शुरुआत बेहद खराब रही और पारी की दूसरी गेंद पर कप्तान जोस बटलर का विकेट गंवा दिया. जोश लिटिल ने उन्हें विकेट के पीछे टकर के हाथों कैच करा दिया. बटलर अपना खाता भी नहीं खोल पाया. इसके बाद जल्दी ही लिटिल ने अपने दूसरे ओवर में एलेक्स हेल्स को भी आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया. इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज 2.4 ओवर में 14 रन पर पवेलियन वापस लौट गए थे.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles