क्रिकेट

India vs New Zealand 3rd T20I: बारिश के कारण आखिरी मैच टाई, टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से जीती

Advertisement

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला गया. बारिश की वजह मैच टाई रहा. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 1-0 से जीत ली है.

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य रखा. बारिश की वजह से मैच रद्द होने से पहले टीम इंडिया ने 9 ओवर में चार विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे. डकवर्थ लुईस के अनुसार उस समय टीम इंडिया ने स्कोर टाई कर लिया था.

यानी तीसरा टी20 मुकाबला टाई रहा. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली. पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो सका था. दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 65 रन से जीत दर्ज की थी.

Exit mobile version