खेल-खिलाड़ी

पीवी सिंधु ने धमाकेदार अंदाज में जीता सिंगापुर ओपन, फाइनल में चीन की वांग झी यी को हराया

0
पीवी सिंधु

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का खिताब जीत लिया. उन्होंने फाइनल में चीन की वांग झी यी को हराया. पूरे मैच पर सिंधु ने अपनी पकड़ बनाए रखी. उनकी सर्विस लाजवाब थी. तीन सेट तक चले मुकाबले में पीवी सिंधु ने कमाल का खेल दिखाया. वह चीनी खिलाड़ी के ऊपर हावी रहीं.

पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का खिताब जीत लिया है. हैदराबाद की 27 साल की पीवी सिंधु ने इस साल एशियाई चैम्पियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था. उन्होंने चीनी खिलाड़ी वांग झी यी पर 21-9 11-21 21-15 से जीत दर्ज की. पीवी सिंधु का ये पहला सिंगापुर ओपन का खिताब है.

दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता सिंधु 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम किए हैं. सिंगापुर ओपन उनका इस साल का तीसरा खिताब है.

पीवी सिंधु को वांग झी यी को हराना इतना आसान नहीं रहा. तीन सेट तक चले मैच में पीवी सिंधु ने जीत के साथ आगाज किया, लेकिन इसके बाद उन्हें दूसरे सेट में 11-21 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, तीसरे सेट में पीवी सिंधु का अनुभव उनके काम आया और तीसरा सेट सिंधु ने 21-15 से जीत लिया.

सिंधु ने महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य को बरकरार रखते हुए कड़े मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन चीन की वांग झी यी को पटखनी दी. इस खिताबी जीत से सिंधु का आत्मविश्वास बढ़ेगा. सिंधु बड़े मैचों की खिलाड़ी हैं.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version