मलेशिया मास्टर्स खिताब जीतने से चूकी सिंधु फाइनल में नहीं लांघ पाईं ‘चीनी दीवार’

भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु का 2 साल से खिताबी सूखा बदस्तूर जारी है. सिंधु रविवार को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब जीतने से चूक गईं. उन्हें एक घंटे 19 मिनट तक चले फाइनल मैच में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वांग झी यी ने पहला गेम हारने के बावजूद खिताब से वंचित कर दिया. सिंधु ने आखिरी बार 2022 में सिंगापुर ओपन टूर्नामेंट जीता था. इसके बाद से वह चोट और खराब फॉर्म से परेशान हैं. पेरिस ओलंपिक से पहले सिंधु के हाथ से खिताब फिसला उन्हें सोचने पर मजबूर करता है.

पीवी सिंधु ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की. उन्होंने पहला गेम 21-16 से अपने नाम की. दूसरे गेम में वांग झी यी ने बेहतरीन वापसी कर 21-5 से जीत दर्ज की. इसके बाद तीसरे और निर्णायक गेम में भी झांग का सुपरहिट शो जारी रहा. इस गेम में भी शुरुआती बढ़त बनाने के बावजूद सिंधु लय बरकरार नहीं रख सकीं और झांग लगातार उनपर दबाव बनाते हुए मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रहीं. झांग ने सिंधु को 21-16, 21-5, 21-16 से पराजित किया.

इससे पहले, पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची थीं. पिछले दो साल से वह एक भी खिताब अपने नाम करने में सफल नहीं हो पाई थीं. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले को 88 मिनट में अपने नाम किया था. उन्होंने मैराथन मुकाबले में दुनिया की 20वें नंबर की बुसानन के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल की थी. सिंधु ने इससे पहले 2022 में सिंगापुर ओपन जीता था और पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थीं.

पीवी सिंधु और वांग झांग यी इससे पहले 3 मैचों में टकरा चुकी थीं. चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त झांग की विश्व में रैंकिंग सातवीं है. सिंधु की झांग के खिलाफ 4 मैचों में यह दूसरी हार है. पिछले दो ओलंपिक में क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिंधु का पेरिस ओलंपिक से पहले लय में वापसी करना भारतीय खेलों के लिए अच्छी खबर है. ओलिंपिक का आयोजन जुलाई-अगस्त में होना है. इस सत्र की शुरुआत में घुटने की चोट से वापसी करने के बाद से उन्होंने पिछले कुछ टूर्नामेंटों में आक्रामक खेल दिखाया है.

मुख्य समाचार

सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

Topics

More

    सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

    देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

    उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

    देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    Related Articles