स्टेडियम में बैठकर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला देखेंगे पीएम मोदी, आ सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी

19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल महा मुकाबला होने जा रहा है. वर्ल्ड कप के इस फाइनल मैच को देखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे. सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अहमदाबाद जाएंगे, जहां वह नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में बैठकर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला देखेंगे.

सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी आ सकते हैं. हालांकि, अब तक ऑस्ट्रेलियाई पीएम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप मुकाबला देखने के लिए भारत सरकार की ओर से ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को न्योता भेजा गया है. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम को भी न्योता गया है और माना जा रहा है कि ये दोनों मैच देखने अहमदाबाद आएंगे. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई पीएम के आने को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की 2 टीमें तय हो गई हैं. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम के अलावा, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी मैच देखने आ सकते हैं. वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को यादगार और खास बनाने के लिए एयर शो का भी इंतजाम किया गया है. मैच शुरू होने से ठीक पहले भारतीय वायुसेना अहमदाबाद के आसमान में लड़ाकू विमानों से करतब दिखाएगी और क्रिकेट फैन्स का मनोरंजन करेगी. गौरतलब है कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है और अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. लगातार 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम 8 मैच लागातार जीतकर फाइनल में जगह बनाई है.

भारतीय टीम का विश्व कप फाइनल में पहुंचने तक का सफर: मजबूत बल्लेबाजी इकाई और दमदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ भारत ने लगातार 10 मैच जीतकर 12 साल के बाद विश्व कप फाइनल में पहुंचा है.






मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles