भारत को पेरिस ओलंपिक में चौथा मेडल मिल गया है. भारतीय हॉकी टीम ने भारत को चौथा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराया है.
भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को हराया था और सेमीफाइनस में जगह बनाई थी.
लेकिन फिर भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के साथ भारत का फाइनल खेलने का सपना भी टूट गया,लेकिन भारतीय हॉकी टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही है.