खेल-खिलाड़ी

पेरिस ओलंपिक 2024: अच्छी शुरुआत के बाद मेडल से चूके अर्जुन बाबुता, चौथे स्थान पर रहे

0

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन मेडल की उम्मीद लेकर पुरुष निशानेबाज अर्जुन बाबूता भी चूक गए. 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में अच्छी शुरुआत करने के बाद एक शॉट खराब होने की वजह से वह मेडल की रेस से बाहर हो गए. बाबुता ने 630.1 लेकर सातवां स्थान हासिल करते हुए फाइनल में रविवार को जगह बनाई थी. सोमवार को फाइनल में 18 शॉट्स के बाद तीसरे स्थान पर बन हुए लेकिन 20 शॉट्स के बाद वो चौथे स्थान पर खिसक गए और मेडल जीतने से चूक गए.

अर्जुन ने बेहद शानदार शुरुआत की और पहला शॉट्स 10.7 का लगाया. उन्होंने 10.7, 10.2, 10.5, 10.4, 10.6 शॉट्स लागते हुए टॉप 3 में जगह बनाए रखी. पहले 5 शॉट्स से 52.4 अंक हासिल करने वाले अर्जुन ने अगले 5 शॉट्स में 10.7, 10.5, 10.4, 10.6, 10.4 मारते हुए कुल 105.0 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया.

शुरुआती 10 शॉट्स के बाद 8 में से एक एक निशानेबाज हर दो शॉट्स के बाद बाहर हो जाते हैं. एलिमिनेटर में अर्जुन ने 10.6 और 10.8 के शॉट्स मारे. इसके साथ वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए. पहले एलिमिनेशन के बाद इस भारतीय स्टार ने 9.9 और 10.6 अंक हासिल किए. वह लगातार दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. दूसरे एलिमिनेशन के बाद अर्जुन ने 10.2 और 10.7 अंक ले कर अपना दूसरा स्थान फिर हासिल किया. तीसरे एलिमिनेशन के बाद उन्होंने 10.5 और 10.1 का निशाना लगाया लेकिन वह चौथे स्थान पर खिसक गए. इसके बाद 10.5 और 9.5 के लगाए शॉट्स ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया और वो मेडल की दौड़ से बाहर हो गए

Exit mobile version