महिला एशिया कप 2024: पाकिस्तान की नेपाल पर धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा

महिला एशिया कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत से मिली हार के बाद जीत का स्वाद चखा. नेपाल के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल करने के साथ ही टीम ने अपने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 6 विकेट पर महज 108 रन ही बना पाई. पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर गुल फिरोजा और मुनीबा अली की शानदार पारी के दम पर 9 विकेट से जीत दर्ज की.

भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है. नेपाल के खिलाफ महिला एशिया कप के अपने दूसरे मैच में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार खेल दिखाया. एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट की जीत से नेट रन रेट में जबरदस्त सुधार किया. कप्तान निदा डार ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. फातिमा सना और सादिया इकबाल ने टीम के लिए विकेट झटके जबकि बाकि चार ने कसी हुई गेंदबाजी कर टीम को महज 108 रन
पर रोक दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओपनर गुल फिरोजा और मुनीबा अली बेखौफ होकर बल्लेबाजी की. गुल ने 30 बॉल पर 9 चौके जमाते हुए शानदार फिफ्टी जमाई लेकिन जीत से महज 4 रन की दूरी पर अपना विकेट गंवा बैठी. 35 बॉल पर 57 रन बनाकर वो आउट हुई. मुनीबा अली ने 34 गेंद का सामना कर 46 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटी.

एशिया कप के पहले मैच में भारतीय टीम से 7 विकेट की हार के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट माइनस में चला गया था. नेपाल को 9 विकेट के अंतर से हराने के बाद इसमें जबरदस्त सुधार हुआ है. -2.506 को बेहतर करते हुए अब इसे 0.409 कर लिया है. एक जीत के साथ ही अंक तालिका में नेपाल को पीछे करते हुए पाकिस्तान अब ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles