क्रिकेट

आईसीसी टी20 रैंकिंग: बाबर आजम की बादशाहत खतरे में, रिजवान और सूर्यकुमार यादव से मिली चुनौती

0

टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दुनिया के नंबर 1 क्रिकेटर हैं. लेकिन एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की बादशाहत खतरे हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं.

एशिया कप की पहली तीन पारियों में बाबर आजम एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान 192 रन के साथ एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन पारियों में 99 रन बनाए हैं. बुधवार को जारी होने वाली आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

टी20 रैंकिंग की बात करें तो फिलहाल बाबर आजम 810 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन हैं. दूसरे स्थान पर मोहम्मद रिजवान हैं जिनके 796 प्वाइंट्स हैं. तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार यादव के पास फिलहाल 792 प्वाइंट्स हैं.

एशिया कप की शुरुआत से पहले माना जा रहा था कि बाबर आजम और सूर्यकुमार यादव के बीच नंबर वन की जंग है. लेकिन मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए अपने आप को इस रेस में सबसे आगे कर लिया है. मोहम्मद रिजवान लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं.

अगर रिजवान बुधवार को जारी होने वाली रैंकिंग में बाबर आजम को पछाड़ते हैं तो पहली बार बीते तीन साल में बाबर आजम नंबर वन की पोजिशन को गंवाएगें. बाबर आजम के नाम 1000 दिन तक नंबर वन बल्लेबाज बने रहने का रिकॉर्ड है.

सूर्यकुमार यादव भी अगर श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले में बड़ी पारी खेलते हैं तो वह भी उलटफेर कर सकते हैं. इतना ही नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी लंबे वक्त के बाद टॉप 10 बल्लेबाजों में वापसी होना तय है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version