क्रिकेट

Asia Cup 2022: टीम इंडिया बिना आखिरी मैच खेले ‘आउट’, अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की रोमांचक जीत

0

पाकिस्तान एशिया कप-2022 के फाइनल में पहुंच गया. उसने सुपर-4 राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया. पाकिस्तान की जीत के साथ ही टीम इंडिया और अफगानिस्तान दोनों ही फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं.

फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम श्रीलंका है. श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सुपर-4 राउंड में दो-दो मैच जीत चुकी हैं. भारत को अपना आखिरी मुकाबला गुरुवार को अफगानिस्तान से खेलना है. हालांकि, पाकिस्तान की जीत के बाद अब इस मैच की कोई अहमियत नहीं रह गई है.

पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला था. इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वो खाता तक नहीं खोल पाए. उन्हें फजलहक फारुकी ने एलबीडब्ल्यू किया.

इसके बाद चौथे ओवर में फखर जमां एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए. वो 9 गेंद में 5 रन ही जोड़ पाए. पाकिस्तान ने 18 रन के भीतर ही 2 विकेट गंवा दिए. हालांकि, दूसरे छोर से मोहम्मद रिजवान लगातार बड़े शॉट्स खेलते रहे.

लेकिन, शारजाह के धीमे विकेट पर वो भी राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे फिरकी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए और 9वें ओवर में 26 गेंद में 20 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हो गए. पाकिस्तान ने 50 रन के भीतर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और आखिर में नसीम शाह की पारी से पाकिस्तान यह रोमांचक मैच जीत गया.

इससे पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 129 रन पर रोक दिया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन का योगदान दिया.

उन्होंने 37 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. हारिस रउफ पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 26 रन पर दो विकेट लिए. नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिए.

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को एक बार फिर तेज शुरुआत दिलाई लेकिन वे बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे. रहमानुल्लाह गुरबाज (17) ने पारी के दूसरे ओवर में हसनैन के खिलाफ दो छक्के जड़े तो वही हजरतुल्लाह जजई (21) ने चौथे ओवर में हारिस रउफ के खिलाफ दो चौके लगाए.

रउफ ने हालांकि इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर गुरबाज को बोल्ड कर 11 गेंद की उनकी पारी को खत्म किया. गुरबाज ने जजई के साथ 36 रन की साझेदारी की. जजई पांचवें ओवर में मोहम्मद हसनैन की धीमी गेंद पर गच्चा खाकर बोल्ड हो गए.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version