Women T20 World Cup: सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर बीमार- गेंदबाज पूजा वस्त्राकर भी बाहर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार शाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेलने वाली है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक कप्तान हरमनप्रीत कौर और गेंदबाज पूजा वस्त्राकर मुकाबले से बाहर हो सकती हैं. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इस बारे में किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उप कप्तान स्मृति मंधाना भी चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाई थी.

साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के आठवें एडिशन का आयोजन हो रहा है. भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. गुरुवार 23 फरवरी शाम टीम टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उतरना है. इस मुकाबले से पहले मिल रही खबरों के मुताबिक कप्तान हरमनप्रीत कौर और गेंदबाज पूजा वस्त्राकर की तबीयत खराब हो गई है. दोनों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में खेलने पर संशय है.

एक अंग्रेजी अख़बार की खबर के मुताबिक मैच से एक दिन पहले हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर की तबीयत खराब हो गई थी. दोनों को केपटाउन के पास के अस्पताल में ले जाना पड़ा. हरमनप्रीत और पूजा को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था, रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे थे. शाम को दोनों ही खिलाड़ियों को वापस लौटने की इजाजत दे दी गई थी.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साल 2017 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की यादगार नाबाद पारी खेली थी. 115 गेंद पर 20 चौके और 7 छक्के जमाके हुए उस धुरंधर ने इस बेमिसाल पारी को खेला था. भारत ने 36 रन से मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह पक्की की थी.

मुख्य समाचार

सीएम धामी किया ने कांडा महोत्सव का शुभारंभ

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड...

सीएम धामी ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ

सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड...

Topics

More

    सीएम धामी किया ने कांडा महोत्सव का शुभारंभ

    सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड...

    सीएम धामी ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ

    सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड...

    Related Articles