खेल-खिलाड़ी

ओपनिंग सेरेमनी: कॉमनवेल्थ गेम्स का आज रात रंगारंग आगाज, भारतीय खिलाड़ी दमखम दिखाने के लिए तैयार

0

विश्व के तीसरे सबसे बड़े खेलों के महाकुंभ का आज रात आगाज होने जा रहा है. 4 साल बाद होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स इस बार इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हो रहे हैं. 28 जुलाई यानी आज से शुरू होकर कॉमनवेल्थ गेम्स 8 अगस्त तक चलेंगे. ‌

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी इंग्लैंड में बर्मिंघम शहर के एलेक्जेंडर स्टेडियम में होगी. यह सेरेमनी आज भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से देख सकते हैं. जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दल भी शामिल होगा. इसमें दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु के साथ हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया है.

साल 2021 टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और मेरीकॉम की गैरमौजूदगी में इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, रवि दहिया, निकहत जरीन, मनिका बत्रा समेत अन्य कई प्लेयर्स से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं.

भारत के 215 खिलाड़ी खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन पदक की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वहीं, कर्नाटक की ऐश्वर्या बाबू कॉमलवेल्थ खेलों के लिए रवाना होने से पहले डोप टेस्ट में फेल हो गईं. वे ट्रिपल जंप में नेशनल रिकॉर्ड धारक हैं.

ऐसे में अब 213 भारतीय खिलाड़ी तिरंगे की शान के लिए खेलेंगे. ओपनिंग सेरेमनी रात 11.30 बजे से होगी. गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे. भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा.

इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं. इन गेम्स के जरिए भारतीय खिलाड़ी 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक की तैयारी शुरू कर देंगे. 24 साल के बड़े अंतराल के बाद क्रिकेट की एंट्री भी हो रही है. पहली बार महिलाओं की क्रिकेट टीम खेलती नजर आएगी.

कॉमनवेल्थ गेम्स हर 4 साल में आयोजित किए जाते हैं. ये ओलिंपिक, एशियन गेम्स के बाद तीसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट है. पहला कॉमनवेल्थ गेम्स 1930 में कनाडा के शहर हैमिल्टन में हुआ था. वहीं, भारत ने 1934 में पहली बार इस खेलों में भाग लिया था.

बता दें कि पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 26 गोल्ड सहित 66 मेडल जीते थे. भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में जगह बनाता है, ऐसे में इस बार भी भारत को यहां इतिहास रचे जाने की उम्मीद है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version