शादी के बंधन में बंधे भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा, जानिए किसके साथ लिए सात फेरे

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. नए साल की शुरुआता में उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया. नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. ओलंपिक विजेता की शादी में उनके करीबी दोस्तों के साथ रिश्तेदार ही शामिल हुए. नीरज की शादी की चर्चा काफी वक्त पहले से चल रही थी, लेकिन इस पर अब मुहर लग गई है. नीरज ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की है.

नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की तस्वीरों को एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.” नीरज की शादी में सिर्फ करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कैप्शन के जरिए अपनी वाइफ का नाम भी बताया. नीरज की वाइफ का नाम हिमानी है. हालांकि वो क्या करती हैं, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

नीरज चोपड़ा की शादी की चर्चा काफी वक्त से चल रही थी. पेरिस ओलंपिक के बाद भी उनसे कई बार इंटरव्यू में शादी को लेकर सवाल किया जा चुका था. लेकिन इस पर उन्होंने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी. इतना ही नहीं नीरज कभी भी अपनी होने वाली जीवन साथी को लेकर खुलासा नहीं किया. अब उन्होंने चुपचाप शादी कर ली है.

नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता. नीरज भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 में भी गोल्ड जीता था. वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी गोल्ड अपने नाम किया था.

मुख्य समाचार

राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

Topics

More

    राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles