खुशखबरी

राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता नीतू अब बनी वर्ल्ड चैंपियन, मंगोलिया की लुस्ताईखान अल्तानसेत्सेग को हराया

भारत की 22 वर्षीय युवा महिला मुक्केबाज नीतू गंघास ने नई दिल्ली में आयोजित विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 48 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में नीतू ने मंगोलिया की लुस्ताईखान अल्तानसेत्सेग को 5-0 मात देकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब हासिल किया.

राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडल विजेता नीतू अब वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं. वो ये उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पांचवीं महिला मुक्केबाज हैं. उनसे पहले इससे पहले नीतू ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 से पटखनी देकर फाइनल में पहुंची थीं.

नीतू गंघास अब एमसी मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल, लेख केसी और निख़त जरीन सहित विश्व चैंपियन बनने वाली भारतीय महिला मुक्केबाजों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गई हैं. वो विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की छठी महिला मुक्केबाज हैं

Exit mobile version