IPL 2023-RCB vs LSG: निकोलस पूरन और स्टोइनिस की पारी से आखिरी गेंद के रोमांच में जीता लखनऊ

सोमवार को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 15वें मैच में लखनऊ ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया. लखनऊ के सामने जीत के लिए आरसीबी ने 213 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे लखनऊ ने 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

लखनऊ की तरफ से जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस, जिन्होंने विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. पूरन ने केवल 19 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. पूरन के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंद पर सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए.

इससे पहले 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 1 रन के स्कोर पर काइल मेयर्स बिना खाता खोले आउट हो गए. जल्द ही वेन पार्नेल ने लखनऊ को एक ही ओवर में दो और झटके दिए और लखनऊ ने केवल 23 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया.

चौथे विकेट के लिए राहुल और स्टोइनिस ने 76 रन जोड़े और कुछ हद तक लखनऊ की वापसी कराई, लेकिन उसके बाद स्टोइनिस और राहुल जल्दी-जल्दी आउट हो गए.

केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 62 रन की पारी खेल, लखनऊ को एक बार फिर वापसी दिला दी, लेकिन 17वें ओवर में पूरन भी आउट हो गए. उसके बाद मोर्चा संभाला आयुष बडोनी ने जिन्होंने 24 गेंद में 30 रन की पारी खेली और लखनऊ को मैच में बनाए रखा. बडोनी पार्नेल की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए और लखनऊ एक बार फिर फंसती हुई नजर आई.

आखिरी ओवर में लखनऊ को 5 रन की दरकार थी, लेकिन दूसरी गेंद पर मार्क वुड और 5वीं गेंद पर उनादकट के विकेट ने मैच रोमांचकारी बना दिया. आखिरी गेंद पर लखनऊ को एक रन की दरकार थी और आवेश खान ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए इसे हासिल कर लिया. आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल ने 3-3 जबकि हर्षल पटेल ने दो विकेट चटकाए. हालांकि इस दौरान हर्षल पटेल एक रन आउट करने से चूक गए नहीं तो मुकाबला आरसीबी के पक्ष में जा सकता था.

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए केवल 69 गेंद में 96 रन की साझेदारी की. विराट कोहली ने 44 गेंद में 61 रन की पारी खेली. उन्हें अमित मिश्रा ने स्टोइनिस के हाथो कैच करवाया.

विराट कोहली की विकेट के बाद भी आरसीबी के तेजी से रन बनाने का सिलसिल नहीं रुका और मैक्सवेल और डुप्लेसी ने खूब रन बटोरे. दोनों ने केवल 50 गेंद पर 115 रन की विस्फोटक साझेदारी की. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसी ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. मैक्सवेल 29 गेंद पर 59 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए. फाफ डुप्लेसी ने सर्वाधिक 79 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. लखनऊ की तरफ से मार्क वुड और अमित मिक्षा ने 1-1 विकेट चटकाए. लखनऊ ने आईपीएल में पहली बार आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल की है. इससे पहले हुए दोनों मुकाबले में आरसीबी ने बाजी मारी थी.




मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles