टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलोर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन समाप्त हो गया है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना चुकी है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के पहली पारी के स्कोर से अभी भी 125 रन पीछे है. खेल समाप्ती के समय सरफराज खान 70 रन पर नाबाद थे.
टीम इंडिया न्यूजीलैंड से पहली पारी के आधार पर 356 रन से पिछड़ी है. इसलिए दूसरी पारी में टीम इंडिया पर बैटिंग में अच्छा करने का दबाव था. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए. वहीं रोहित शर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली और सरफराज खाना ने टीम इंडिया को संभाला.
95 रन पर जायसवाल और रोहित का विकेट खोने के बाद टीम इंडिया को एक बड़ी साझेदारी की जरुरत थी. विराट कोहली और सरफराज खान ने तीसरे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की. विराट ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. उनके आउट होते ही दिन के खेल की समाप्ती की घोषणा कर दी गई.
विराट 102 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए. ये उनका 31 वां टेस्ट शतक था. विराट ने पारी के दौरान 53 वां रन बनाते ही टेस्ट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए. सरफराज क्रीज पर अभी भी जमे हुए हैं.
सरफराज खान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु की और 42 गेंद पर अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. सरफराज 78 गेंद में 3 छक्के और 7 चौके की मदद से 70 रन पर नाबाद हैं. चौथे दिन जब खेल शुरु होगा तो उनसे बड़े शतक की उम्मीद होगी.
टीम इंडिया के 46 रन के जवाब में न्यूजीलैंड में अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रन की विशाल लीड ले ली है. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने 157 गेंद में 13 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 134 रन की पारी खेली. इसके अलावा डेवन कॉन्वे ने 91 और टिम साउदी ने 65 रन की पारी खेली. रवींद्र और साउदी ने 8 वें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.