क्रिकेट

Ind Vs Nz: पहला टी 20 हारी टीम इंडिया, वाशिंगटन सुंदर की जुझारू पारी बेकार

0

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को झारखंड के रांची स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स खेला गया. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 6 विकेट 176 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई. 21 रन से मुकाबला जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

लक्ष्य की पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. लोकल हीरो ईशान किशन महज 4 रन तो वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे.

तीन लगातार झटकों के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला. दोनों ने विकेट बचाने के साथ ही रन गति को भी आगे बढ़ाया लेकिन सेट होने के बाद दोनों आउट हो गए. सूर्या 47 तो हार्दिक 21 बनाकर विकेट गंवा बैठे.

मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने एक छोर थामे रखा और जोरदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 25 गेंद पर 5 चौके और 3 छ्क्के जमाते हुए पचास रन पूरे किए. आखिरी ओवर में वो लोकी फुर्ग्युसन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए.

टीम इंडिया के खिलाफ पहले टी20 में न्यूजीलैंड की तरफ से दो अर्धशतक देखने को मिले. विकेटकीपर डेवोन कॉनवे ने 35 गेंद पर 7 चौके और 1 छ्कके की मदद से 52 रन बनाए. इसके बाद निचले क्रम में आकर डैरेल मिचेल ने हाथ खोले और 30 गेंद पर 3 चौके और 5 छ्कके जड़ते हुए 59 रन बना डाले. आखिर में खेली गई इस तूफानी पारी ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट पर 176 रन पर पहुंचाया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version