खेल-खिलाड़ी

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, स्टार जेवलिन थ्रोअर नहीं लेंगे हिस्सा

0

28 जुलाई से बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है. स्‍टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फिटनेस समस्‍या के कारण आगामी कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे.

नीरज चोपड़ा के बाहर होने से भारत के मेडल जीतने की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा है. नीरज चोपड़ा से भारत को एक पदक की पूरी उम्‍मीद थी. आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने मीडिया को बताया कि नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में हिस्‍सा नहीं लेंगे क्‍योंकि उनकी फिटनेस 100 प्रतिशत नहीं है.

राजीव मेहता ने कहा, ‘नीरज चोपड़ा की फिटनेस 100 प्रतिशत नहीं है और इसी कारण वो आगामी कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे. इस बारे में नीरज चोपड़ा ने मुझसे बातचीत की और उन्‍हें 20 दिन आराम करने की सलाह दी गई है.’

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने हाल ही में विश्‍व चैंपियनशिप्‍स में जेवलिन स्‍पर्धा में सिल्‍वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वह विश्‍व चैंपियनशिप्‍स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष ट्रैक एंड फील्‍ड एथलीट बने थे. नीरज चोपड़ा ने 19 साल का सूखा समाप्‍त करते हुए विश्‍व चैंपियनशिप्‍स में मेडल जीता था.


Exit mobile version