रविवार (4 सितंबर) को बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. एशिया कप 2022 में बांग्लादेश का सफर खत्म होने के बाद उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा की है.
मुशफिकुर ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा है कि वह अब अपना पूरा फोकस टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर करना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें मौका मिलता है तो वह फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. मुशफिकुर रहीम ने कहा कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हैं.
मुशफिकुर रहीम ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट लिख कर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने लिखा, ‘मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं और खेल के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. दो प्रारूपों में अपने देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं.’
यूएई में जारी एशिया कप में मुशफिकुर रहीम का काफी खराब प्रदर्शन रहा था. पहले मैच में मुशफिकुर रहीम अफगानिस्तान के खिलाफ 1 रन पर आउट हो गए थे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. उन्होंने ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में एक महत्वपूर्ण कैच भी ड्रॉप कर दिया था और बांग्लादेश को पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.