क्राइम

Ind Vs SA-Ist T20: मिलर-डुसैन के तूफान में उडी टीम इंडिया, वर्ल्ड रिकॉर्ड का सपना चकनाचूर

0
मिलर

रासी वान डर डुसैन (75) और डेविड मिलर (64) की तूफानी पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को पांच गेंदें शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया. दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को कटक में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने के सपने को भी चकनाचूर कर दिया. भारतीय टीम ने टी20 विश्‍व कप 2021 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे और उसका यह सिलसिला प्रोटियाज टीम ने तोड़ दिया.

टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला

टीम इंडिया के लिए ओपनर ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रन का योगदान दिया. उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रन बनाए. अय्यर ने 27 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौका लगाया, वहीं पंत ने 16 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के जड़े.

ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए और ईशान के साथ 57 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. उप-कप्तान हार्दिक पंड्या ने 12 गेंदों पर 31 रन बनाए और नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल और ड्वेन प्रिटोरियस को 1-1 विकेट मिला.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं
टीम इंडिया:
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान),डुसैन, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version