पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारत की स्टार निशानेबाज मनू भाकर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले भारत के पुरुष खिलाड़ी इस इवेंट में क्वालीफायर से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे. मनू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सटीक निशाना साधा और मेडल की दावेदारी ठोकी. टॉप 8 में रहने वाले निशानेबाज को फाइनल राउंड में जगह मिलती है. कुल 580 अंकों के साथ मनू ने तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई.
भारत की स्टार निशानेबाज मनू भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में शुरुआत शानदार अंदाज में की और पहली तीन सीरीज के बाद दूसरे नंबर पर बनी हुई थी. वहीं भारत की एक और निशानेबाज रिदिमा सांगवान 24वें स्थान पर खिसक गई. चौथी सीरीज के बाद मनू तीसरे स्थान पर पहुंच गई. पहली तीन सीरीज में उन्होंने 97, 97, 98 स्कोर किया जबकि चौथी सीरीज में 96 का स्कोर कर पाई. रिदिमा सांगवान ने अच्छी वापसी की और 24वें नंबर से उपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंची.
सीरीज-5 में भी मनू ने अपनी निरंतरता बरकरार रखते हुए 96 स्कोर किया. इसके बाद उन्होंने आखिरी सीरीज में भी 96 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली. 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट वह तीसरे स्थान पर रही और अब मेडल की दावेदारी पेश करेंगी. रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं.
स्टार भारतीय निशानेबाज मनू भाकर से देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. पेरिस ओलंपिक में शनिवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने के बाद उनको एक दिन का आराम मिलेगा. रविवार दोपहर 3.30 बजे मेडल हासिल करने के लिए मनू फाइनल में उतरेंगी.