सरकार ने की खेल रत्न पुरस्कारों की घोषणा, मनु भाकर और डी गुकेश सहित दो दिग्गज एथलिट होंगे सम्मानित

भारत सरकार ने खेल रत्न पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. मनु भाकर और डी गुकेश सहित दो दिग्गज एथलिट को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मनु भाकर और डी गुकेश के अलावा जिन 2 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गई है उसमें भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा ओलंपिक एथलिट प्रवीण कुमार का नाम शामिल है. बता दें कि पूर्व पुरस्कार के लिए घोषित नामों में मनु भाकर का नाम नहीं था लेकिन इसके लिए उन्होंने और उनके पिता ने निराशा जताई थी जिसके बाद उनका नाम शामिल किया गया.

मनु भाकर
मनु भाकर भारत की पहली महिला एथलिट हैं जिन्होंने ओलंपिक में शूटिंग में देश के लिए मेडल जीता है. मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर रेंज में व्यक्तिगत और मिक्स डबल्स में ब्रांज मेडल जीता था.

डी गुकेश
हाल ही में शतरंज में सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने वाले डी गुकेश को भी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. डी गुकेश ने शतरंज विश्व कप के फाइनल में चीन के लिन डेन को हराया था.डी गुकेश भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में विश्व चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

हरमनप्रीत सिंह
भारतीय हॉकी टीम ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया है. ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और ब्रांज मेडल जीता. भारतीय टीम के इस यादगार सफर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. हरमन ने 10 गोल किए थे.

प्रवीण कुमार
पैरा एथलिट प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है. पेरिस पैरालंपिक 2024 में प्रवीण ने भारत के लिए ऊंची कूद के टी64 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था. इसके टोक्यो पैरा ओलंपिक 2020 में भी प्रवीण ने सिल्वर मेडल जीता था.

खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यान चंद पुरस्कार के नाम से जाना जाता है. खेल के क्षेत्र में ये देश का सर्वोच्च सम्मान है. इसके तहत विजेताओं को 25 लाख रुपये, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

मुख्य समाचार

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिनों के बाद AIIMS से छुट्टी लेकर घर लौटे

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को तीन दिनों के अस्पताल...

Topics

More

    उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिनों के बाद AIIMS से छुट्टी लेकर घर लौटे

    उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को तीन दिनों के अस्पताल...

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘होली मिलन’ कार्यक्रम में भाग लिया

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को शालीमार...

    Related Articles