क्रिकेट

SAW Vs INDW: भारतीय टीम ने तीसरा वनडे जीता, साउथ अफ्रीका का किया 3-0 से किया क्लीन स्वीप

0

रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है.

मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने 216 रन का लक्ष्य दिया था. शानदार फॉर्म में चल रही उपकप्तान स्मृति मंधाना के 90 रनों की मदद से भारतीय टीम ने जीत का लक्ष्य 41 वें ओवर में हासिल कर लिया. मंधाना ने 83 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके लगाए.

शेफाली वर्मा ने 25, प्रिया पुनिया ने 28 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 रन बनाए. भारत के लिए विजयी छक्का ऋषा घोष ने लगाया. भारत ने 40.4 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता.

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. अफ्रीकी टीम के इस फैसले को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सही नहीं होने दिया. भारतीय टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अफ्रीका 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन ही बना सकी.

पिछले मैच में शतक लगाने वाली कप्तान लौरा वॉलवॉर्ड्ट ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली. इसके अलावा तजिम ब्रिट्स ने 38, नेडिन डे क्लेर्क और विकेटकीपर मिके डे रिडर ने 26-26 रन की पारी खेली. श्रेयांका पाटिल ने 10 ओवर में 35 रन देकर 1, अरुंधति रॉय ने 10 ओवर में 36 रन देकर 2, दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. पूजा वस्त्राकर को 1 विकेट मिला.

भारत ने साउथ अफ्रीका 3 वनडे मैचों की इस सीरीज में 3-0 से हराया. तीनों मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए. पहला वनडे भारतीय टीम ने 143, दूसरा वनडे 4 रन से और तीसरा वनडे 6 विकेट से जीता. तीनों ही मैचों में भारत की तरफ से उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोला. पहले 2 मैचों में जहां मंधाना ने शतक लगाए थे वहीं तीसरे मैच में 90 रन की अहम पारी खेली.

Exit mobile version