आईपीएल 2025 के 21 वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 4 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 238 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता की टीम 7 विकेट पर 237 रन ही बना सकी. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रहाणे ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. जबकि वेंकटेश ने 45 रन अय्यर और रिंकू सिंह ने 38 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि आवेश खान-दिग्वेश सिंह और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली.
239 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्विंटन डिकॉक के रूप में 37 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. डिकॉक 9 गेंद पर 15 रन बनाकर आकाश दीप का शिकार बने. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाए. केकेआर ने 6.2 ओवर में ही 99 रन बना लिए थे. फिर नरेन को दिग्वेश सिंह राठी ने आउट किया. सुनील नरेन 13 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाए.
इसके बाद अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की पारी को आगे बढ़ाया. जब ये दोनों बैटिंग कर रहे थे तो एक वक्त में ऐसा लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन फिर रहाणे और वेंकटेश के आउट होते ही लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मैच में वापसी की. रहाणे 35 गेंद पर 51 रनों की पारी खेल शार्दुल ठाकुर का शिकार बने.
इसके बाद वेंकटेश अय्यर को आकाश दीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वेंकटेश 29 गेंद पर 45 रन बनाए. आखिरी में रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 38 रनों की पारी तूफानी पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंटस ने 3 विकेट पर 238 रन बनाया. निकोलस पूरन 36 गेंद पर 87 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहा. मिचेल मार्श 48 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 चौके लगाए. वहीं मार्करम ने 28 गेंद पर 47 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2 विकेट हर्षित राणा ने लिया. जबकि एक विकेट रसेल को मिली.