क्रिकेट

IPL Final 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता ने तीसरी बार जीता खिताब

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है. केकेआर ने तीसरी बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. केकेआर के खिलाड़ी मैदान पर और फैंस स्टेडियम और सोशल मीडिया पर इस जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता ने सधी हुई गेंदबाजी कर हैदराबाद को 113 पर समेट दिया और फिर बड़ी ही आसानी से एकतरफा अंदाज में फाइनल मैच जीत लिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 10.3 ओवर में एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की. केकेआर के लिए सुनील नरेन 6 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटे. फिर रहमनुल्लाह गुरबाज 39(32) रन पर आउट हुए. वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर नाबाद 52 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 3 गेंद पर 6 रन की पारी खेली और अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाकर पवेलियन लौटे.

आपको बता दें, केकेआर की इस जीत में उनके गेंदबाजों का अहम योगदान रहा, जिन्होंने हैदराबाद जैसी टीम को सिर्फ 113 रनों पर रोक दिया था. आंद्रे रसेल ने 3, मिचेल स्टार्क और हर्षित अरोरा ने 2-2 और वैभव अरोरा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले जा रहे आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी देखने को मिली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई. 18.3 ओवरों में 113 रन पर ही सिमट गई थी. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. फाइनल मैच में केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद 113 पर ऑलआउट हो गई और ये आईपीएल इतिहास के फाइनल मैच में बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है.

Exit mobile version