Asia Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल शुरुआती 2 मैच से बाहर

केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती 2 मैच से बाहर हो गए हैं. यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. इसमें 2 सितंबर को होने वाला भारत और पाकिस्तान का बड़ा मैच भी शामिल है. एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल भिड़ेंगे.

भारतीय टीम ग्रुप राउंड के अपने दूसरे मैच में 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ उतरेगी. इसके बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाने हैं. एशिया कप के मौजूदा सीजन में कुल 6 टीमें उतर रही हैं. भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है.

बीसीसीआई ने कोच राहुल द्रविड़ का मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें द्रविड़ ने कहा है कि केएल राहुल अच्छी वापसी कर रहे हैं, लेकिन वे पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ टीम के पहले 2 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में अब बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को मौका मिल सकता है. राहुल लंबे समय तक चोट से बाहर रहे. वे अभी टीम के साथ बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैंप में शामिल हो रहे हैं. पहले भी कई दिग्गज राहुल की चोट के बाद वापसी को लेकर सवाल उठा चुके हैं.

केएल राहुल के अलावा एशिया कप से ही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. पिछले दिनों आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने वापसी की थी. दोनों गेंदबाजों ने सीरीज में अच्छा प्रदर्शन भी किया था. एशिया कप के लिए विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को बतौर रिजर्व शामिल किया गया है. ऐसे में उनके लिए भी मौका बन सकता है.

31 साल के केएल राहुल ने टीम इंडिया की ओर से अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला मार्च 2023 में खेला था. यानी वे लगभग 6 महीने से मैदान से दूर हैं. उन्होंने अब तक 54 वनडे खेले हैं. वनडे की 52 पारियों में राहुल ने 45 की औसत से 1946 रन बनाए हैं. 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़ा है. 112 रन बेस्ट प्रदर्शन है.

मुख्य समाचार

चैत्र नवरात्रि 2025: कब है चैत्र नवरात्रि, जानिए पूजा विधि-कलश स्थापना मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष...

यूपी: कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का एक सक्रिय आतंकी गिरफ्तार

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में, उत्तर...

तेलंगाना सुरंग हादसा: केरल के कैडवर डॉग्स और रोबोटिक्स से बढ़ी बचाव की उम्मीद

तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल...

Topics

More

    यूपी: कौशांबी में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का एक सक्रिय आतंकी गिरफ्तार

    गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में, उत्तर...

    स्टालिन का हिंदी थोपने पर कड़ा रुख, कहा- ‘भाषाई समानता की मांग उग्रवाद नहीं’

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार की...

    Related Articles