‘केएल राहुल में भारत का कप्तान बनने के गुण नहीं’- पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कॉमेंटेटर अजय जडेजा

भारतीय बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन इस साल के आईपीएल में बेहद निराशाजनक रहा है. रविवार को टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ जिसमे उसे हार हासिल हुई. इस हार के बाद टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस भी बेहद कम नजर आ रहे हैं.

इसके बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा ने राहुल की कप्तानी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ‘क्रिकबज’ के साथ बातचीत करते हुए अजय ने कहा, ‘अगर आप केएल राहुल को देखेंगे तो वह दो साल इस टीम के कप्तान हैं, लेकिन मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि वह एक लीडर हैं. यह टीम जब भी अच्छे या बुरे फेस से गुजरी तो हमने कभी भी उनके तरफ नहीं देखा.

पंजाब की टीम जो आज मैदान पर उतरी है, जो टीम में बदलाव हुए हैं वो आपको क्या लगता है कि केएल राहुल ने किए हैं? कोई अगर भारतीय टीम का कप्तान बनता है तो वो अपनी फिलोसॉफी के ऊपर, क्योंकि वह एक लीडर होना चाहिए. और यह चीज मुझे केएल राहुल के अंदर नहीं दिखी है अबतक क्योंकि वह काफी धीरे बोलने और हर चीज में एडजस्ट करने वाले खिलाड़ी हैं. अगर वह एक दिन कप्तान बन जाते हैं तो काफी लंबे समय तक कप्तानी करेंगे, क्योंकि जो खिलाड़ी एडजस्ट करने के लिए तैयार रहता है वह लंबे समय तक टिकता है.’

अजय ने आगे कहा, ‘मैं उनको निजी तौर पर नहीं जानता हूं और आप उनका दूसरा रूप देखते होंगे, लेकिन आमतौर पर वह जब ग्राउंड पर रहते हैं तो धोनी की तरह ही काफी शांत रहते है. कुछ अच्छी चीजें भी जरूर हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आपको एक लीडर बनना पड़ेगा. लोग आपके फैसले पर डिबेट करेंगे. वह यह क्यों कर रहे है और क्या?यह उनके साथ कभी नहीं हुआ है यहां तक की एक आईपीएल टीम के तौर पर भी नहीं, क्योंकि उन्होंने अपने कंधे पर जिम्मेदारी ही नहीं ली है और बाकियों को टीम चलाने की इजाजत दी है.’

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, छतीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई| बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles