क्रिकेट

जोस बटलर ने छोड़ी इंग्लैंड की कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लिया फैसला

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से अपने ग्रुप स्टेज के 2 शुरूआती मैच गंवाकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई. ये लगातार तीसरा आईसीसी इवेंट है जब इंग्लैंड नॉक आउट स्टेज में नहीं पहुंच पाई है. तीनों ही इवेंट में कप्तानी जोस बटलर के हाथ में थी. लगातार असफलता के निराश होकर नैतिक जिम्मेदारी के आधार पर बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है.

टीम की कप्तानी छोड़ते हुए जोस बटलर ने कहा, ‘मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं. ये मेरे लिए और टीम के लिए सही निर्णय है. मैं आशा करता हूं कि जो भी मेरे बाद आएगा वो टीम के साथ करीब रह कर मजबूती से काम करेगा और उसे वहां ले जाएगा जहां होना चाहिए.’

इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के साथ है. इस मैच में जोस बटलर आखिरी बार इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वे चाहेंगे कि बतौर कप्तान उनकी पारी का अंत जीत के साथ हो. हालांकि इस मैच में इंग्लैंड को मिलने वाली जीत सिर्फ उनके आत्मविश्वास के लिए अहम होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सफर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हां साउथ अफ्रीका के लिए जीत अहम है और वे जीत के लिए जोर लगाएंगे.

Exit mobile version