ईशान किशन ने बड़ा इतिहास रच दिया है. वह सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महज 126 गेंदों में डबल सेंचुरी कंप्लीट कर ली. ईशान से पहले सबसे तेज दोहरा शतक बनाने के रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज था.
उन्होंने 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों में यह कमाल किया था.
इससे पहले भारत की ओर से पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं. यानी ईशान ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बैटर बने. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे है. ऐसे में क्लीन स्वीप से बचने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा वनडे में 3 दोहरा शतक लगा चुके हैं. वे ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उन्होंने पहला दोहरा शतक 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था. बेंगलुरु में उन्होंने 158 गेंद में 209 रन बनाए थे. 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे. फिर 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 264 रन और 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए थे.