IPL 2025 RR Vs PBSK: बड़े लक्ष्य के सामने बिखरी पंजाब, राजस्थान रॉयल्स की जीत में आर्चर चमके

इंडियन प्रीमियर लीग में 5 अप्रैल को शाम का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरआर ने जीत दर्ज की. इस मैच में संजू सैमसन ने रियान पराग की जगह आरआर की कप्तानी की. पराग सीजन के तीन मैचों में संजू की उंगली की इंजरी की वजह से आरआर के कप्तान थे. मैच में पंजाब को हार मिली. ये सीजन की उसकी पहली हार थी वहीं आरआर ने दूसरी जीत हासिल की.

पंजाब किंग्स को जीत के लिए आरआर ने 206 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. बड़े टारगेट का दबाव पंजाब पर पारी की शुरुआत से ही दिखा और टीम ने लगातार विकेट गंवाए. पंजाब का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. नेहाल वढ़ेरा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 41 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 21 गेंद में 30 रन बनाए. इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला. पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बना सकी और मैच 50 रन से हार गई.

205 रन का राजस्थान रॉयल्स ने शानदार तरीके से बचाव किया. जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में ही प्रियांश आर्या और श्रेयस अय्यर का विकेट निकालकर एक तरह से उन्होंने जीत पर मुहर लगा दी थी. आर्चर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. तिक्षाणा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2, संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. कुमार कार्तिकेय और हसरंगा को 1-1 विकेट मिला.

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरआर ने यशस्वी जायसवाल के 67, रियान पराग के 43 और संजू सैमसन के 38 रन की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे. पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 जबकि अर्शदीप और मार्को जानसेन ने 1-1 विकेट लिए.

मुख्य समाचार

आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

विज्ञापन

Topics

More

    आम आदमी को झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ें

    देश में सोमवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में...

    Related Articles