अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए आईपीएल2023 के ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ शुरुआत की है. चेन्नई ने गुजरात के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने 5 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. राहुल तेवतिया ने 14 गेंद पर 15 और राशिद खान ने 3 गेंद पर 10 रन की पारी खेली.
आखिरी दो ओवर में गुजरात को जीत के लिए 23 रन की दरकार थी और मैच रोमांचक मोड़ पर था, लेकिन राशिद खान ने पहले दो गेंद पर 10 रन बनाकर मैच गुजरात की तरफ मोड़ दिया. आखिरी ओवर में तेवतिया ने मोर्चा संभाला और एक छक्का और चौका लगाकर जीत दिला दी.
इससे पहले 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की तरफ से शुभमन गिल और रिद्दिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 37 रन जोड़ कर अच्छी शुरुआत दी. 37 रन के स्कोर पर गुजरात ने साहा के रुप में अपना पहला विकेट गंवाया. उन्होंने 16 गेंद में 25 रन की पारी खेली. उसके बाद दूसरे छोर पर गुजरात ने लगातार विकेट गंवाए, लेकिन शुभमन गिल डटे रहे. उन्होंने 36 गेंद पर 63 रन की पारी खेली.
चेन्नई ने बनाए 178 रन इससे पहले टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद पर 92 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 9 छक्के जड़े. गायकवाड़ के अलावा मोईन अली ने 23 और शिवम दुबे ने 19 रन की पारी खेली. गायकवाड़ की पारी के दम पर चेन्नई ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए.
गुजरात की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 का पहला विकेट झटका. उन्होंने डेवॉन कॉन्वे को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने मैच में कुल दो विकेट झटके. शमी के अलावा राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट चटकाए. राशिद ने बल्लेबाजी में भी धमाल मचाया और 3 गेंद पर 1 छक्का और चौका जड़ा. आईपीएल में यह गुजरात की चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले पिछले सीजन में गुजरात ने चेन्नई को दो बार हराया था.