IPL: डेविड वॉर्नर और विलियमसन ने रखा रोजा, कहा- बहुत कठिन है, सूख गया मुंह

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने रोजा रखकर फैन्स का दिल जीत लिया. उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और खलील अहमद के साथ रोजा रखा.

वॉर्नर और विलियमसन के रोजा रखने का खुलासा राशिद खान ने किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. राशिद खान ने कैप्शन में लिखा,’ इन 2 लीजेंड्स के साथ इफ्तारी होगी, जिन्होंने हमारे साथ रोजा रखा.’

राशिद खान के वीडियो में डेविन वॉर्नर कहते हैं,’ मैं बहुत भूखा और प्यासा हूं. मेरा मुंह सूख रहा है.’ राशिद खान ने जब वॉर्नर से रोजा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ये बहुत कठिन है. वहीं, केन विलियमसन ने कहा कि उन्हें रोजा रखकर अच्छा लगा.

बता दें कि केन विलियमसन चोटिल होने के कारण आईपीएल के 14वें सीजन के पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए. उनकी गैरमौजूदगी से टीम को बड़ा नुकसान हुआ. विलियमसन के नहीं होने से टीम की बैटिंग कमजोर हो गई और सनराइजर्स के मैचों में ये देखा भी गया. टीम इस सीजन में अब तक तीन मैच खेली है और तीनों में ही उसे हार मिली है. वह प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles