नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार अंदाज में किया पेरिस ओलंपिक अभियान का आगाज, डायमंड लीग में जीता गोल्ड

दोहा| रियो ओलंपिक में पुरुषों की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की तैयारी का आगाज दोहा में आयोजित हो रही प्रतिष्ठित डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीत के साथ की है.

शुक्रवार देर रात हुए इवेंट में नीरज ने अपने पहले प्रयास में ही 88.67 मीटर दूरी तक भाला फेंका और यही दूरी अंत में निर्णायक साबित हुई. इस तरह गोल्ड मेडल के साथ नीरज ने नए एथलेटिक्स सीजन की शुरुआत की है.

डायमंड लीग के गत विजेता नीरज अपना खिताब बचा पाने में सफल रहे. पहले ही प्रयास में नीरज ने 88.67 मीटर तक भाला फेंका. चेक रिपब्लिक के जैकब वैडलेच 88.63 मीटर की दूरी तय करके दूसरे पायदान पर रहे. वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर दूरी तक भाला फेंककर तीसरे स्थान पर रहे.

डायमंड लीग के टॉप 8 प्लेयर्स

  1. नीरज चोपड़ा (भारत) 88.67 मी
  2. जैकब वडलेजच (चेक रिपब्लिक) 88.63 मी
  3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा) 85.88 मी
  4. जूलियन वेबर (जर्मनी) 82.62 मी
  5. एंड्रियन मार्डरे(मालडोवा) 81.67 मी
  6. केशोर्न वालकोट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) 81.27 मी
  7. रोडरिक जेनकी डीन (जापान) 79.44 मी
  8. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए) 74.13 मी

नीरज चोपड़ा ने पिछले साल स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था. लेकिन इस बार वो उस दूरी तक पहुंचने में नाकाम रहे. उन्होंने 88.67 मीटर के साथ शुरुआत की, इसके बाद 86.04 मीटर तक भाला फेंक सके. तीसरे राउंड में वो तीसरे राउंड में 85.47 मीटर तक पहुंच पाए. चौथे राउंड में वो फाउल कर बैठे. वहीं पांचवें राउंड में उन्होंने 84.37 मीटर की दूरी के साथ अंत किया. पहले से पांचवें प्रयास तक लगातार नीरज के भाला फेंकने की दूरी में गिरावट आती गई. लेकिन वो लगातार बढ़त बनाए रखने और अंत में गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल रहे.

https://twitter.com/ANI/status/1654547858232860672

मुख्य समाचार

विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

सुप्रीमकार्ट ने साल 2024 में दिए ये 5 बड़े फैसले

साल 2024 खत्म होने को है. ईयर एंडर 2024...

Topics

More

    विराट कोहली को सैम कोस्टांस से उलझना पड़ा महंगा, आईसीसी ने लिया एक्शन

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बॉक्सिंग...

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    Related Articles