क्रिकेट

भारत की एतिहासिक जीत से टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

0

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही ओवल टेस्ट के आखिरी दिन यानि सोमवार को टीम इंडिया ने 157 रन बनाकर एतिहासिक जीत हासिल की. यहाँ तक की भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. साथ ही इस जीत को हासिल करने के बाद आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भी पहला स्थान हासिल कर लिया. बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं. इन चार में से तीन मैच में भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा.

ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान की टीम को नीचे कर पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है. अगर अंक तालिका पर नजर डाले तो भारतीय टीम 26 अंक लेकर सबसे उपर है. इसके बाद 12 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम है. तीसरा नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है जिसके पास भी 12 अंक ही हैं. इसके बाद इंग्लैंड की टीम है हालांकि उसके खाते में 14 अंक हैं लेकिन फिर भी जीत प्रतिशत के आधार पर उसे नीचे रखा गया है.

पिछले साल कोरोना महामारी के चलते आइसीसी ने यह फैसला लिया था कि टीमों को अंक के आधार पर नहीं बल्कि जीत के प्रतिशत के आधार पर अंक तालिका पर जगह दी जाएगी. फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला भी इसी आधार पर किया गया था.

  

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version