खेल-खिलाड़ी

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया संन्यास लेने का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आख‍िरी मैच

Advertisement

भारतीय फुटबाल के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का एलान कर दिया है. सुनील छेत्री अपना आखिरी मैच कोलकाता में कुवैत के सामने खेलते हुए नजर आएंगे . सुनील छेत्री ने कुछ इस बात का ऐलान किया है कि वो अगले महीने कुवैत के खिलाफ होने वाले क्वॉलीफायर मैच में संन्यास ने लेंगे. सुनील छेत्री से अचानक से फुटबाल से संन्यास लेना का फैसला भारतीय फुटबाल के लिए काफी निराश वाली खबर है.

कब खेलेगें अपना आखिरी मैच
भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अचानक से संन्यास लेने के ऐलान से सबको हैरान कर दिया है. 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ होने वाले क्वॉलीफायर मैच में आखिरी बार छेत्री भारत के लिए फुटबाल खेलते नजर आएंगे. सुनील छेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने संन्यास के ऐलान की खबर अपने फैंस के साथ साझा की है. 9 मिनट के वीडियो में छेत्री ने अपने करियर से जुड़े कई यादों मैचों का बात की है. सुनील अपने फुटबाल करियर के पहले गोल को याद करके काफी इमोशनल होते नजर आए. छेत्री ने भारत के लिए 20 साल पहले फुटबाल खेलने की शुरुआत की थी.

सुनील छेत्री भारतीय टीम के लिए 20 साल पहले अपना पहला मैच खेला था. साल 2005 में सुनील ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के दौरान किया था. सुनील अबतक भारत के लिए 146 मैचों में 94 गोल कर चुके है और दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी है.

Exit mobile version