महिला एशिया कप 2024: टीम इंडिया की शानदार जीत, नेपाल को 82 रन से हराया-सेमीफाइनल में प्रवेश

मंगलवार को भारत की महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ 82 रन की बंपर जीत प्राप्त की है. महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में टॉप किया है. बता दें कि भारत पहले ही एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है. इस भिड़ंत में भारत ने पहले खेलते हुए 178 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में नेपाल की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 96 रन ही बना पाई. इस हार के साथ नेपाल आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

भारत ने नेपाल के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए 21 रन के भीतर ही 2 बड़े विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हालांकि कप्तान इन्दु बर्मा और सीता मगर ने मिलकर 22 रन जोड़े, लेकिन केवल 6 गेंद के अंतराल में दोनों सेट बल्लेबाज आउट हो गईं. कप्तान इन्दु ने 14 रन और सीता ने 18 रन बनाए. उनके आउट होने से नेपाल की टीम 52 रन पर 4 विकेट गंवा कर मुसीबत में आ गई थी. यहां से विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि टीम ने अगले 40 रन के भीतर बाकी 4 विकेट भी गंवा दिए. नेपाल टीम ने 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

टीम इंडिया को गेंदबाजी में पहली सफलता अरुंधति रेड्डी ने दिलाई, जिन्होंने पारी के दूसरे ही ओवर में समझाना खडका को 7 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. उनके बाद मिडिल ओवरों में दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने नेपाल की बैटिंग लाइन-अप को झकझोर कर रख दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति ने लिए, जिन्होंने 3.3 ओवर में महज 10 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट चटकाए. रेणुका सिंह ने भी एक विकेट लेकर बहती गंगा में हाथ धोये.

भारत को महिला एशिया के ग्रुप ए में जगह दी गई थी. टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच बड़े अंतर से जीते और एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है. ग्रुप ए से भारत के अलावा पाकिस्तान ने भी टॉप-4 में प्रवेश पा लिया है. अभी सेमीफाइनल मुकाबले सेट नहीं हुए हैं क्योंकि ग्रुप बी के 2 मुकाबले अभी बाकी हैं. भारत की सेमीफाइनल में भिड़ंत ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी. फिलहाल ग्रुप बी में दूसरे स्थान के लिए बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच टक्कर चल रही है.

मुख्य समाचार

अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

Topics

More

    अल्मोड़ा: सीएम धामी ने किया चैत्राष्टमी मेले का शुभारंभ, 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

    अल्मोड़ा| शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया...

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles